जशपुर। जिले के बगीचा जुरू डाँड़ में गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे में 5 ग्रामीणों की मौत के बाद जिले की राजनीति उफान पर है।
इस मामले को लेकर घटना के दूसरे दिन कांग्रेस द्वारा 50 लाख मुआवजे की मांग को लेकर किये गए चक्काजाम के बाद इस मामले में आज तब नया मोड़ आ गया जब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप जूदेव सोमबार को मृतक के परिजनों से मिलने जुरू जुरू डाँड़ पहुँचे। मृतकों के घर पहुँचे भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव से मृतक के परिजनों ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें 50 लाख मुआवजा दिलाने की बात कही और आंदोलन के लिए उन लोगो ने ही उकसाया। मृतक के परिजनों के बयान का वीडियो भी सामने आ गया गया है जिसमे मृतकों के परिजनों में से एक युवक प्रबल प्रताप को आंदोलन के दिन की पूरी कहानी बयां कर रहा है। उसके मुताबिक मृतक के परिजनों को कांग्रेस के नेताओं ने 50 लाख मुआवजा दिलाने का प्रलोभन देकर कहा था कि शव को प्लास्टिक में लपेटकर शव को सडक़ पर रखकर चक्काजाम करना है। परिजन इनके प्रलोभन में आ गए और फिर सारा दिन यहाँ चक्काजाम चलता रहा। यह बताना लाजमी होगा कि बीते मंगलवार को हुए हिट एंड रन के मामले के बाद प्रबल प्रताप इकलौते भाजपा नेता हैं जो परिजनों से आज मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘यह राजनीति का सबसे घृणित और अमानवीय चेहरा है। मृतक के शव पर राजनीति करना नीचता की पराकाष्ठा है। कांग्रेस पार्टी को इस कृत्य पर मृतक परिवारों और समाज से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।’
वहीं इस संबंध में जशपुर जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, इस पत्रकार वार्ता को सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक श्रीमती गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत सहित जिला भाजपा के नेताओं ने संबंधित किया। इन्होने कहा कि हताश कांग्रेस झूठ, फरेफ और असंवेदनशील राजनीति कर रही है। कांग्रेस द्वारा उक्त मामले में भ्रामक चीजे फैलाई जा रही है। जो ओछी व घटिया राजनीति को श्रेणी में आता है।
मृतकों के परिजनों ने भाजपा नेता जूदेव के सामने किया बड़ा खुलासा, जुरूडाँड़ घटना के बाद आया नया मोड़
