सारंगढ़। वार्ड क्रमांक 9 के वरिष्ठ पार्षद अमित तिवारी अपने वार्ड के उन नालियों की सफाई करवाना प्रारंभ कर दिए हैं जो बरसात के समय सडक़ों को पानी से भर देता है। वार्ड क्रमांक 9 वर्षा पूर्व चिन्हाकित सभी बड़ी और छोटी नालियों की सफाई सफाई कामगारों की टीम के साथ नाली की सफाई वार्ड पार्षद 9 अमित तिवारी अपनी उपस्थिति में करवा रहे हैं । मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि – नाली की सफाई करवाई जा रही है । इस दौरान नाली में जमा मलमा एवं कचरा को निकाला जा रहा है । जिसके लिए सफाई कामगारों के टीम द्वारा रांपा , तगाड़ी और बांस की खुरपी से नाली में जमे मलमा व कचरा को निकाला गया है । जिला कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा नपा, नपं और जनपद पंचायत के उन सभी क्षेत्रों में जहां बरसात में पानी का जमाव होता है । जिससे अनेकानेक बीमारियां फैलती है । उसके रोकथाम के लिए समय से पूर्व नालियों के साथ नालों की सफाई करवाने के लिए आदेशित किए हैं ।सीएमओ राजेश पांडे द्वारा सफाई दरोगा को कहा कि – वार्डों की सफाई में ध्यान देने व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने आदेशित किए हैं।
बारिश से पूर्व नाली की सफाई जुटा नपा

By
lochan Gupta
