रायगढ़। जिले में आने वाले कोल ब्लाक के लिए बिछाई गई रेल लाइन में कोयले से भरी एक मालगाड़ी की चार रैक पटरी से उतर गई। जिससे कोयला पटरियों में फैलने से कोयला परिवहन प्रभावित हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ये मालगाड़ी कोयला लोड करके घरघोड़ा ब्लाक में संचालित बरौदकोल ब्लाक जो एसईसीएल के अधीन है वहा की रेलवे साइडिंग से आज सुबह 7 बजे राजस्थान के लिए जा रही थी। कोल साइडिंग से कुछ दूर जब माल गाडी चलने के बाद आधे घंटे के भीतर 7:30 पर करीब चार बोगी पटरी से उतर गई। बोगी के पटरी से उतर जाने पर अफरा तफरी का माहौल बन गया है।
समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नही मिली है। ये मालगाड़ी नई रेल लाइन के तहत एसईसीएल की खदानों से कोयला ब्लॉक से कोयला परिवहन के लिए बिछाई गई है और नियमित रेल मार्ग से हटकर चलती है इसलिए कोई रेल यातायात व्यवस्था प्रभावित नही हुई।
बरौद के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी
राजस्थान जा रही थी कोयले से भरी मालगाड़ी
