रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत सोमावार एवम रायगढ़ जिला महामंत्री सतीश बेहरा के नेतृत्व में सुंदर गढ़ लोकसभा एवं सुंदर गढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिलाईमुंडा मंडल के ग्राम हिमगिर, कनिका,चक्रा क्षेत्र के पोलिंग एरिया में दौरा कर ग्रामीणों से लोकसभा के लिए श्री जुएल उरांव एवम विधानसभा के लिए श्रीमती कुसुम टेटे के जनसंपर्क किया एवम आगामी 17 तारीख को बिलाई मुंडा में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की आमसभा के लिए लोकसभा प्रभारी टिंचू मिश्रा,मंडल प्रभारी मिश्रा जी एवं मंडल अध्यक्ष माधव बारीक एवम बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाई, आज के इस दौरा कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं के साथ रायगढ़ से पवन शर्मा,रतींद्र राय,अनिल यादव एवम तमनार क्षेत्र से दयानंद पटनायक,राजेश बेहरा,अमल साय,स्नेहलता सिदार, यशपाल बेहरा,रामचरण ,राजेश सहित अन्य जिले एवं मंडल के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी शामिल हुए।