रायगढ़। मन की बात के 109 वें एपिसोड में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायगढ़ का जिक्र किया। उन्होंने रेडियो में प्रसारित हो रहे एक खास कार्यक्रम के संदर्भ में रायगढ़ के बारे में बात की। दरअसल रेडियो में छत्तीसगढ़ वन विभाग के सौजन्य से श्हमर हाथी हमर गोठश् कार्यक्रम प्रतिदिन शाम को आकाशवाणी के द्वारा प्रसारित किया जाता है। यह कार्यक्रम रायगढ़ सहित प्रदेश के चार स्टेशंस से ब्रॉडकास्ट होता है।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में कहा कि रेडियो पूरे देश को जोडने का एक सशक्त माध्यम है। रेडियो की ताकत कितना बदलाव ला सकती है इसकी एक अनूठी मिसाल छत्तीसगढ़ में देखने को मिलती है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में हाथियों पर एक विशेष प्रसारण हमर हाथी हमर गोठ प्रतिदिन शाम को किया जाता है। यह कार्यक्रम रायगढ़ के साथ छत्तीसगढ़ के 4 स्टेशनों से किया जाता है। इसमें हाथियों के झुंड की मौजूदगी और उनके आवाजाही वाले मार्गों के संभावनाओं पर जानकारी दी जाती है। जिससे उन इलाकों के करीब रहने वाले लोग सतर्क हो जाते हैं। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में काफी लोकप्रिय है।
पीएम मोदी ने रायगढ़ से प्रसारित रेडियो कार्यक्रम का किया जिक्र
मन की बात में कहा संचार की अनूठी मिशाल
