रायगढ़। लाक्या फाउंडेशन के फाउंडर श्री ओम साहू ने बताया कि सामाजिक, शैक्षिक, धार्मिक सेवा कार्यों हेतु लाक्या फाउंडेशन का गठन किया गया है। सेवा कार्य के अंतर्गत इस भीषण गर्मी में रायगढ़ रेलवे स्टेशन में प्यासे यात्रियों को विगत एक माह से सतत रूप से ठंडा पानी पिलाने का सेवा कार्य कर रही है। इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने सराहना करते हुए पत्र प्रदान किया है। लाक्या फाउंडेशन द्वारा विगत एक वर्ष में विविध सेवा कार्य की गई है । 2 अक्टूबर गांधी जयंती को मरीन ड्राइव रोड एवं कर्मा साहू सामुदायिक भवन के पीछे पीपल, नीम, आम, आवला, करंज,अपराजिता, शमी पौधों का रोपण कर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बेटियों के लिए दो स्तर पर बृहद पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर पुरुस्कृत व प्रोत्साहित किया है। रामायण महोत्सव में धर्म प्रेमियों को शरबत पिलाया गया। श्री श्री सत्यनारायण बाबा धाम स्थापना दिवस में भंडारा का आयोजन लाक्या फाउंडेशन द्वारा किया गया। कर्मा- कृष्ण मंदिर कोसमनारा रायगढ़ में प्रत्येक रविवार को भरपेट खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। गौ माता व बेजुबान जानवरों को हरी सब्जी खिलाया जा रहा है। लक्ष्मी हाइट्स के पीछे रिक्त भूमि में वृक्षारोपण किया गया है। लाक्या फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद निर्धन परिवार के बेटियों की विवाह का गुरुत्तर दायित्व लेकर नव दंपति को घर गृहस्थी बसाने के लिए 21000 रुपए कन्यादान कर पुण्य का कार्य कर रही है। हरितत्सत मंत्र को साकार करते हुए सेवापरमोधर्म: ध्येय वाक्य लेकर लाक्या फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ में विविध सेवा कार्य सतत रूप से जारी है। सहयोगी साथियों एवं मित्र गणों ने ओम साहू व उनके परिवार तथा लाक्या फाउंडेशन के सेवा कार्य को स्तुत्य बताकर बधाई दिया है।