रायगढ़। देश की अग्रणी कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जिले के तमनार प्रखंड के मिलूपारा गांव में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा) परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना का उद्घाटन हिंडालको के बिजनेस हेड श्री कैलाश नाथ पांडेय द्वारा किया गया। इस परियोना के तहत हिंडालको के सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी विभाग द्वारा यहाँ पर कोकून से कोसा धागा बनाने का प्रशिक्षण ग्राम की महिलाओं को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं द्वारा बनाए गए कोसा धागा का मार्केट लिंकज भी हिंडाल्को द्वारा कराया जाएगा, जिससे इन्हें आजीविका का साधन मिल सके और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
इस परियोजना के तहत मिलूपारा और आस-पास के विभिन्न गांवों की 20 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और अभी भी 15 महिलाओं के एक और बैच का प्रशिक्षण चल रहा है। तमनार विकासखंड के मिलुपारा गाँव में राज्य सरकार, हिंडालको के सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा) परियोजना का शुभारंभ महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से संपन्न होने का मार्ग खोलेगा।
इस परियोजना में राज्य सरकार की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर, सडक़ और लाइट की व्यवस्था की गई है। हिंडालको के सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी विभाग द्वारा यहाँ पर कोकून से कोसा धागा बनाने का प्रशिक्षण ग्राम की महिलाओं को दिया जा रहा है। इन महिलाओं को प्रशिक्षित करने के पश्चात इनके द्वारा बनाए गए कोसा धागे का उपयोग कोसाला में कोसा के विभिन्न प्रकार के आइटम्स जैसे साड़ी, दुपट्टा, कुर्ता, मोबाइल कवर, लैपटॉप बैग्स आदि बनाने में किया जाएगा। इस अवसर पर हिंडाल्को जीपी माइंस के युनिट हेड राजीव कुमार, एचआर हेड, प्रेम कुमार सिंह, रंजना नाग, जिप्सी सिद्धांता दिलबंधु चौहान, राजेश प्रधान, राम कुमार, आलोक बेहरा आदि उपस्थित थे।
हिंडाल्को की पहल से हुनरमंद होंगी तमनार की महिलाएं
तमनार के मिलूपारा में ग्रामीण औद्योगिक पार्क ‘रिपा’ परियोजना का शुभारंभ
