रायगढ़। रेलवे स्टेशन के स्टालों में विगत सप्ताहभर से रेल नीर की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। जिससे अब किसी भी स्टाल में पानी नहीं है। जिसके चलते यात्री परेशान हो रहे हैं।
विगत पखवाड़े भर से प्रदेश में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी को देखते हुए एक तरफ बिलासपुर डीविजन द्वारा स्टेशन में समाजसेवियों द्वारा प्याऊ खोलने के लिए उत्प्रेरित किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ स्टालों में रेल नीर की सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी गई है। ऐसे में अब स्थिति ऐसी बन गई है कि स्टेशन के किसी भी स्टाल में रेल नीर उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते इन दिनों ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को इस तपती गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इसकी जानकारी रेलवे विभाग के सभी अधिकारियों को भी है, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है। ऐसे में अब स्थिति ऐसी बन गई है कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर रूकती है वैसे ही कोई हाथों में बोतल लिए तो कोई बोतल खरीदने के लिए स्टालों की तरफ दौड़ लगा दे रहे हैं, लेकिन जैसे ही स्टाल पहुंचते हैं तो स्टाल संचालकों द्वारा यह कहा जाता है कि पानी नहीं है। जिससे यात्रियों को स्टेशन में लगे नलों की ओर भागना पड़ता है, लेकिन यहां पहुंचने पर भी शीतल जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, क्योंकि प्लेटफार्म में लगे आधे से अधिक वाटर एटीएम बंद पड़े हुए हैं, जिसके चलते मजबूरीवश नार्मल पानी से ही काम चलना पड़ रहा है। जिसको लेकर यात्रियों में आक्रोश भी पनपने लगा है।
इस संबंध में स्टाल संचालकों का कहना है कि रेल नीर के लिए कमर्शियल अधिकारी के पास लगातार डिमांड लगाई जा रही है, लेकिन उनके द्वारा भी यह कह कर टाल दिया जा रहा है कि एक-दो दिन में पानी सप्लाई हो जाएगा, ऐसे में अब सप्ताहभर से ऊपर हो गया, लेकिन अभी तक पानी नहीं पहुंच पाया है। जिससे अधिकारियों की ढुलमुल रवैये का खामियाजा स्टाल संचालकों व सफर करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं स्टाल संचालक
इस संबंध में स्टाल संचालकों का कहना था कि इनके द्वारा 29 अप्रैल से ही पानी की डिमांड की गई है। इसके बाद लगातार संबंधित अधिकारियों को रिमाइंडर भी कराया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी रेल नीर की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही संचालकों का कहना है कि हर दिन निर्धारित किराया देना पड़ता है, ऐसे में गर्मी के दिनों में पानी से ही कमाई होती है, लेकिन स्टालों में पानी नहीं होने से समस्या हो रही है। साथ ही पानी नहीं होने से ग्राहक अन्य सामान भी लेने से कतरा रहे हैं, क्योंकि इस तपती गर्मी में सबसे ज्यादा पानी की मांग होती है।
सप्ताहभर से स्टेशन के स्टालों से रेल नीर खत्म, यात्री हो रहे परेशान
