जशपुर। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पत्थलगांव में 10 कक्षा में पढऩी वाली प्रीति समदुर ने 97.83, रसिना चौहान ने 97.83, करीना सिंह 97.67 व सलोनी सिंह ने 97.33 प्रतिशत लाकर राज्य के टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज किया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी नतीजे में इस टॉपर्स ने अपनी सफलता के पीछे अपने पिता, माता, शिक्षकों और विशेषकर संस्था की प्राचार्य तनु ठाकुर जिनके मार्गदर्शन, अनुशासन और मोटिवेशन से आज इस मुकाम के प्राप्त किया है को प्रमुख बताया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है जिसमें जशपुर जिले के बच्चों का दबदबा कायम रहा। करीना और सलोनी सिंह ने बताया कि रोजाना नियमित पढ़ाई और कड़ी मेहनत से वे यह मुकाम हासिल की है। इस दौरान शिक्षकों और प्राचार्य तनु ठाकुर के द्वारा समय-समय पर उचित मार्गदर्शन भी दिया जाता था, परिवारजनों ने भी पढ़ाई में भी पूर्ण सहयोग किया है साथ ही हमेशा उत्साह बढ़ाने का काम करते हुवे मनोबल बढ़ाया है। ये सभी बच्चे यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है उसका मानना है कि वह आईएएस ऑफिसर बने इसके लिए कड़ी मेहनत करेगी।
बच्चों की इस उपलब्धि पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नित्यानंद साय छत्तर, प्राचार्य तनु ठाकुर, बीआरसी वेदानंद आर्य, सीएसी धनुराम यादव, व शिक्षक लीलाम्बर यादव, चंद्रा सर व अनिल श्रीवास्तव ने इनके घर जाकर पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए मुँह मीठा कराया।
वहीं तनु ठाकुर प्राचार्य स्वामी आत्मानन्द पत्थलगांव ने कहा कि इन सभी बच्चों ने आज अपने विद्यालय के साथ-साथ परिवार समाज और समूचे जशपुर जिले का नाम रौशन किया है जिसका उन्हें खुशी है।
स्वामी आत्मानन्द स्कूल पत्थलगांव ने 10 बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम
