जशपुरनगर। जिला पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है, पुलिस ने फिर 6 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुकत् मुक्त कराया है, साथ ही एक आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। मामला मनोरा चौकी क्षेत्रांतर्गत के ग्राम हाडिक़ोना, नगरकोना का है, पुलिस ने एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 2 सितंबर को चौकी मनोरा पुलिस को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम हाडिक़ोना, नगरकोना जंगल के रास्ते ग्राम कोल्हू डीपा की ओर से होकर,5-6 गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए, जल्दी जल्दी हांककर, झारखंड की ओर ले जा रहा है। जिस पर चौकी मनोरा पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, पुलिस टीम के साथ रवाना होकर ग्राम कोल्हू डीपा जंगल में मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर छापा मारा गया, छापा मारी के दौरान पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति 6 नग गौ वंशों को मारते पीटते हुए जल्दी जल्दी हांककर ले जा रहे हैं, पुलिस के द्वारा उसे रोककर तत्काल हिरासत में लिया गया, पुलिस की पूछताछ पर आरोपी तस्कर ने अपना नाम अनिल एक्का, उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम धनिटोली, थाना आस्ता का रहने वाला बताया और बताया कि उक्त गौ वंश गोविंदपुर (झारखंड) निवासी हासमीन नामक व्यक्ती का है, जिसके कहने पर ही वह गौ वंशों को पैदल, गोविंदपुर झारखंड ले जा रहा था।पुलिस के द्वारा जब उसके पास से गौ वंशों के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग की गई, तब उसके द्वारा पुलिस को कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी अनिल एक्का के कब्जे से, सभी 06 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। आरोपी तस्कर अनिल एक्का की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे तस्कर को भी चिन्हित कर लिया है, मामले में जांच जारी है, व दूसरे तस्कर की भी पता साजी की जा रही है, जिसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामले में पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध चौकी मनोरा में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1), (क)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए,आरोपी अनिल एक्का उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम धनी टोली, थाना आस्ता के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व गौ वंशों को सकुशल बरामद कर, आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश पुरैना, सहायक उप निरीक्षक बाल कृष्णा भगत, आरक्षक जगजीवन यादव, रविन्द्र सिंह पैंकरा, व भीखराम राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गौरतलब है जशपुर पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में, ऑपरेशन शंखनाद के तहत लगातार गौ तस्करों पर प्रहार किया जा रहा है, पुलिस ने अब तक 1250 से अधिक गौ वंशों को तस्करों के चंगुल छुड़ाया है व 140 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि, चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत पुलिस के द्वारा ऑपरेशन शंखनाद के तहत 06 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद करते हुए, एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने मामले में शामिल एक और तस्कर को भी चिन्हित कर लिया है, जिसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।
पुलिस ने 6 गौ-वंशों को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त
एक आरोपी तस्कर गिरफ्तार, जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी
