रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास के नजदीक सडक़ किनारे 29 अप्रैल को युवती की लाश मिली थी। जिसकी पहचान 10 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाई है, घरघोड़ा पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में मुनादी कराई गई, वही सोशल मीडिया के जरिए युवती की तस्वीर साझा कर पहचान करने की कोशिश लगातार हुई। हालांकि, पुलिस के तमाम कोशिशों के बाद भी मृतिका की पहचान नहीं हो पाई। पहचान नहीं होने के बाद बॉडी को डिस्पोज कर दिया गया है। युवती के कपड़े सहित शरीर में पहने हुए अन्य चीजों को शिनाख्त हेतू रखा गया है।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
युवती की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है। फिलहाल पुलिस भी पीएम रिपोर्ट के इंतजार में है। पीएम रिपोर्ट नहीं आने पर मामला अभी भी स्पष्ट नही हो पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
रेप के बाद हत्या की आशंका
युवती की लाश सडक़ के किनारे झाडिय़ों में पड़ी थी, लाश को छिपाने के उद्देश्य से घास से ढकने की कोशिश भी हुई है। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर या किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा लडक़ी के साथ सुनसान जगह पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को सडक़ किनारे ठिकाना लगाया गया है। लडक़ी की लाश उक्त जगह पर कहां से आई और किसने लाकर छोड़ा है। यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। अभी तक युवती की पहचान भी नहीं हो पाई है।
झाडिय़ों में घास से ढकी मिली थी युवती की लाश
10 दिन बाद भी नहीं हुई पहचान, पीएम रिपोर्ट का इंतजार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र का मामला
