रायगढ़। मेडिकल कालेज के डीन डॉ. विनीत जैन की रविवार को दोपहर अचानक उनके निवास पर निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही मेडिकल कालेज अस्पताल के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं शाम होते ही रायगढ़ से डाक्टरों की टीम रायपुर के लिए रवाना हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्व. लखीराम अग्रवाल मेडिकल कालेज रायगढ़ में डॉ. विनित जैन विगत एक साल पहले अक्टूबर माह में डीन के पद पर पदस्थ हुए थे, तब से अस्पताल की व्यवस्था से लेकर कॉलेज की पढ़ाई व अन्य व्यवस्थाओं को काफी गंभरता से संभाल रहे थे, जिससे उपचार संबंधी व्यवस्थाओं में काफी सुधार आ गया था, लेकिन इस बीच विगत अप्रैल 2025 में उनके पेनक्रियास में केंसर हो गया था, जिसकी जानकारी होते ही डॉ जैन का उपचार मुंबई के टाटा केंसर अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान इनका किमो कंप्लिट होने के बाद स्वास्थ्य में काफी सुधार हो जाने से फिर से अपनी जिम्मेदारी संभालने लगे थे। ऐसे में उन्होंने विगत सप्ताहभर से अपने गृहग्राम रायपुर के महावीर नगर निवास में रह रहे थे, इस दौरान रविवार को दोपहर करीब एक बजे अचानक ह्दयघात होने से उनका उपचार चल ही रहा था, कि कुछ ही क्षण में उनका निधन हो गया। जिससे सोमवार को सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान महावीर नगर से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी जो मारवाड़ी शमशान घाट में अतिम संस्कार किया जाएगा।
मेडिकल कालेज अस्पताल के डाक्टरेां का कहना था कि जब से डॉ. जैन डीन का प्रभार लिए थे, तब से अस्पताल व कॉलेज में काफी बदलाव हुआ था, जिसका लाभ मरीज व छात्रों को मिला था। ऐसे में अगर कुछ दिन तक और डीन के पद पर रहते तो मेडिकल कालेज अस्पताल के व्यवस्थाओं में काफी बदलाव होता। डॉ. जैन का ही देन है कि मेडिकल कालेज में कई विषय के लिए पीजी की अनुमति मिल चुकी है। जिसका लाभ सीधा मेडिकल छात्रों को मिल रहा है।
मेकाहारा के डीन का ह्दयघात से निधन, विगत एक साल सें केंसर से थे पीडि़त



