बिलासपुर। लोको पायलट, सहायक लोको पायलटो के तकनीकी विकास हेतु रिफ्रेशर, प्रमोशनल एवं विशेष पाठ्यक्रम तथा आर.आर.बी, प्रशिक्षुओं को आरंभिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाता है। लोको पायलट व सहायक लोको पायलटों की कार्यशैली दूसरे कर्मचारियों की कार्यशैली से भिन्न होने के कारण उनको तनाव मुक्त व शारिरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रहना भी आवश्यक होता है 7 इसी उद्देश्य से विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर के द्वारा संरक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण के साथ साथ योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद का भी आयोजन प्रशिक्षुओ के शारिरिक एवं मानसिक विकास के लिये किया जाता है। इसी क्रम में मानसिक एवं शरीरिक स्वास्थ्य हेतु विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर के प्राचार्य पी के शराफ के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षण का आयोजन आज दिनांक 03 मई 2024 को किया गया 7 प्रशिक्षण केंद्र के मनोरंजन सभा गृह में विभिन्न पाठ्यक्रम मे प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओ को द्वारा अनुदेशकगण श्री एस के तिवारी के निर्देशन में प्रशिक्षण केंद्र में योगाभ्यास कराया गया 7 इस दौरान प्रशिक्षुओ को योग की बारीकियाँ बताई गयी एवं योग से शरीर और मन में पडऩे वाले सकारात्मक प्रभाव के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी भी दी गई।