रायगढ़। बीती रात खरसिया थाना क्षेत्र के बोराई नाले के पास बराती बस और पिकअप में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे पिकअप के सामने का भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही इस घटना के बाद पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसमें सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसका उपचार जारी है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़-सक्ती नेशनल हाईवे-49 हादसो के नाम से सुमार है, इस मार्ग में आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती है, जिससे किसी मौके पर ही मौत हो जाती है तो कोई अस्पताल के विस्तर में दम तोड़ दे रहा है। ऐसे में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे बारातियों से भरी बस क्रमांक सीजी-12 एक्स 0261 सरवानी से कोरबा लौट रही थी, इस दौरान अभी ग्राम बरगढ़ के बोराई नाला के पास पहुंची थी तभी खरसिया की ओर से तेज गति से आ रही सफेद रंग की पिकअप क्रमांक क्र. सीजी 13 एएच 0224 में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार थी कि पिकअप बस से टकराते ही उसके सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे पिकअप चालक व उसका वाहन में ही फंस गया। वहीं घटना होते ही वहां कोहराम की स्थिति बन गई, साथ ही जोरदार टक्कर आवाज सुनकर रात में ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जिससे तत्काल घटना की सूचना खरसिया पुलिस को दिया गया, जिससे डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंच कर पिकअप चालक व उसके साथी को काफी मशक्त के बाद वाहन से बाहर निकला और उपचार के लिए खरसिया अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही पिकअप चालक को मृत घोषित कर दिया, वहीं उसके साथी को गंभीर चोट लगने के कारण रायगढ़ रेफर किया गया, जिससे उसका उपचार जारी है।
मृतक का सुबह हुआ शिनाख्त
आधी रात को हुई इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त पिकअप के चालक की मौत होने के बाद पुलिस उसकी शिनाख्त में जुट गई थी, जिससे शनिवार को सुबह मृतक की पहचान नितेश सोनी पिता राजेश सोनी (24 वर्ष) निवासी जांजगीर-चांपा वार्ड नंबर 10 के रूप में हुई, जिससे पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दिया और उनके आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही खरसिया पुलिस भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बाराती बस व पिकअप में भिड़ंत, एक की मौत
एक अन्य गंभीर रूप से घायल
