रायगढ़। लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार ने विधानसभा की बजट सत्र में राजस्व विभाग के लेट लतीफी पर प्रश्न उठाया। राजस्व विभाग के विभिन्न प्रकरणों में लोगों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती सिदार ने अपने प्रश्न के माध्यम से रायगढ़ जिले के संदर्भ में सवाल उठाया कि 11 जनवरी की स्थिति में जिले में डायवर्सन, नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, नवीन किसान पुस्तिका निर्माण इत्यादि के कुल कितने मामले लंबित है? राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने उत्तर देते हुए बताया कि रायगढ़ जिले में विभिन्न राजस्व मामलों के 1960 प्रकरण लंबित हैं। श्रीमती सिदार ने पूरक प्रश्न के माध्यम से किसानों एवं भूमि स्वामियों को हो रही दिक्कतों के संबंध में सदन को अवगत कराते हुए बताया कि मेरा विधानसभा औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा संबंधी शिकायतें आए दिन मिलते रहती हैं। राजस्व मंत्री से इन लंबित प्रकरण को शीघ्र एवं समय सीमा के भीतर निपटारा हेतु विकासखंड स्तर पर शिविर लगाने का अनुरोध भी प्रश्न के माध्यम से श्रीमती सिदार ने किया।