तमनार। सर्वशक्तिपीठ बंजारी माई धाम तराईमाल में बासंतिक चैत्र नवरात्र पर्व 67 वीं मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलन,दुर्गानवमी में सामूहिक हवन पूजन,नव कन्याओं की पूजा अर्चना कर कन्या भोज,ब्राम्हण भोज के बाद महाभण्डारा प्रसाद खिलाया गया। नवमी महाभण्डारा 12 बजे शुभारम्भ कर रात तक 10 हजार से अधिक भक्तजनो ने पूजा अर्चना कर महाभण्डारा ग्रहण किया। माँ बंजारी मन्दिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर श्री गोयल जी के दिशा निर्देश में एसडीएम रमेश कुमार मोर,तहसीलदार रिचा सिंह के मार्गदर्शन में 67 वीं मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलन नवरात्र पर्व 9 अप्रेल से 17 अप्रेल तक नवरात्र,दीप प्रज्जवलन,श्री नवदुर्गा सप्तशती विधि विधान के साथ पूजापाठ नवमी को 5 कुण्ड में सामूहिक हवन पूजन में सैकड़ो माता बहनो भक्तजनो द्वारा शामिल होकर आहुति दी गई। नवमी हवन पूजन में एसडीएम मोर,तहसीलदार रिचा सिंह, एएसपी मरकाम, टीआई त्रिपाठी मन्दिर समिति सदस्यगणो सहित जनप्रतिनिधि न्यायधीश, प्रशासनिक अधिकारी, सैकड़ो विशिष्ठ व्यक्तियों एवं हजारो लोगो ने मॉ बंजारी के चरणों मे फल फूल अर्पित कर आशीर्वचन लिए। विशाल 3 दीप गृह में 2350 ज्योति कलश प्रज्जलित किया गया।
ज्योति कलश रसीद काटने वाले 104 सेवकों,श्री बंजारी माई धाम सेवा समिति, पुलिस प्रशासन,स्थानीय उद्योग, सहयोगी दानदाताओ का सराहनीय योगदान रहा।
माँ बंजारी समिति द्वारा पार्किंग पानी पूजा अर्चना, दीप प्रज्वलन, प्रसाद भोग, महाभण्डारा की बेहतर व्यवस्था की गई।
सर्व देवी देवताओ के दर्शन, भारत मानचित्रयुक्त जलाशाय में हजारो रंगीन मक्षलियां, बाल उधान में झूला केलो नदी से लगा वनांचल प्राकृतिक मनोरम दृश्य से गदगद हुये। माँ बंजारी की असीम कृपा से चैत्र नवरात्र पर्व दीप प्रज्जवलन निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। श्रद्धालु भक्तजनो सेवको स्थानीय ग्रामवासियो औधोगिक प्रतिष्ठानों विभिन्न विभाग दानदाताओ सेवको की प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग हेतु आभार व्यक्त कर सभी के घर परिवार प्रतिष्ठान की सुख शांति समृद्धि क्षेत्र की सर्वांगीण विकास हेतु माँ बंजारी से प्रार्थना की गई।
मां बंजारी धाम में हवन, कन्यापूजा, महाभण्डारा में उमड़ा जन सैलाब
मन्दिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर गोयल के दिशा निर्देश में एसडीएम, तहसीलदार के मार्गदर्शन निर्विघ्न संपन्न
