रायपुर। रायपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्टिव मोड पर नजर आ रही है। आचार संहिता के दौरान शहर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पुलिस लगातार शहर की सडक़ों पर चेकिंग अभियान चला रही है। शनिवार शाम को शहर के कई थानों की टीम जवानों के साथ चेकिंग अभियान पर निकली। इस चेकिंग अभियान में स्स्क्क संतोष कुमार सिंह भी रायपुर के जयस्तंभ चौक में कारों की चेकिंग करते नजर आए। उनके साथ एडिशनल एसपी लखन पटले भी मौजूद थे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने भी सडक़ों पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने सिविल लाइन, आजाद चौक, कोतवाली, उरला, आनंद नगर तिराहा, राम मंदिर के सामने, सरस्वती नगर थाना के सामने, जय स्तंभ चौक और भनपुरी चौक में थाना प्रभारी सिविल लाइन, तेलीबांधा, सरस्वती नगर, मौदहापारा और खमतराई ने चेकिंग किया।