रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी तरह कमर कस ली है। प्रदेश के सभी 11 सीटों पर माइक्रो बूथ लेवल तक काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में अब कश्मीर की धारा 370 की एंट्री हो गई है। बूथ मजबूत करने के लिए बीजेपी का नया फार्मूला 370 होगा।
अब भाजपा के कार्यकर्ताओं को सभी मतदान केंद्रों में 370 वोट बढ़त लेने का टास्क दिया गया है।
सभी 11 सीटों में यही लक्ष्य
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों को जीतने पूरी रणनीति के साथ काम किया जा रहा है। कांग्रेस जहां बूथ को मजबूत करने में लगी हुई है, तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं को टास्क देकर जीत का अंतर बढ़ाने में लगी हुई है।
इस लक्ष्य को लेकर पार्टी कर रही काम- साव
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, बीजेपी से पहले जनसंघ बनी थी। डॉ मुखर्जी श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष बने थे। उन्होंने कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था। उनका कहना था कि एक देश में दो प्रधान, दो निशान और दो विधान नहीं चलेगा। इस विषय को लेकर उन्होंने अपनी बलिदानी दी। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 धारा को समाप्त कर दिया है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए धारा 370 समाप्त होने पर भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है। सभी मतदान केंद्रों में 370 वोट बढ़त पार्टी को दिलाएंगे। कितने वोट अधिक पार्टी को दिलाया जाए इस लक्ष्य को लेकर पार्टी काम कर रही है।