रायगढ़। बुधवार की सुबह से गांधी प्रतिमा के नीचे एक परिवार भगवान की प्रतिमा रखकर रामायण पढ़ते हुए हाथों में तख्ती लेकर धरने में बैठ गया है। पीडि़त परिवार का आरोप है कि गांव के सरपंच और कुछ दबंगों द्वारा उसका रास्ता सहित शौचालय, नाली, पानी को बंद कर अब छत को तोडकऱ अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत विगत तीन साल कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
उल्लेखनीय है कि संतोषी बैरागी पति पूर्णचंद बैरागी खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साल्हेपाली निवासी है। बुधवार की सुबह महिला अपने परिवार के साथ कड़ी धूप में एसपी कार्यालय के बगल में स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठकर न्याय की मांग कर रही है। महिला का कहना है कि गांव के सरपंच और एक कांगे्रसी नेता द्वारा उनके आवागमन मार्ग, शौचालय, पानी नाली को अवरोध करते हुए उसके मकान के छत को तोडकऱ अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। साथ ही इसका विरोध करने पर विगत मारपीट भी किया गया, जिसकी शिकायत भी दर्ज है, साथ ही पीडि़ता का कहना है कि रास्ता बंद होने के कारण 10 जून 2023 घर में निवास भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में लगातार थाना व कलेक्टर जन चौपाल में शिकायत के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण संतोषी बैरागी ने बुधवार सुबह 9 बजे से अपने परिवार के साथ महात्मा गांधी प्रतिमा के नीचे भगवान की प्रतिमा रखकर और रामायण का पाठ करते हुए अनोखा विरोध शुरू कर दी है। गांधी प्रतिमा के नीचे धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि उनके धरने की जानकारी जिला प्रशासन को लगते ही तहसीलदार मैडम मौके पर पहुंचकर उनको इस जगह में धरना प्रदर्शन नहीं करने की बात कहते हुए वहां चली गई, लेकिन इस समस्या को दूर करने किसी प्रकार की बात नहीं की गई है। ऐसे में जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन करने की बात कह रहे हैं।
तहसीलदार का निर्देश रद्दी की टोकरी में
पीडि़त महिला ने बताई कि विगत दिनों कलेक्टर से शिकायत के बाद 11 मार्च को तहसीलदार मौका जांच के लिए पहुंचे थे, जहां दरवाजा व शौचालय बंद पाया गया। जिससे तहसीलदार द्वारा 15 फीट रास्ता देने के लिए सरपंच को कहा गया, जिसके बाद भी निर्माण कार्य जारी है, साथ ही कार्य स्थगन का भी आदेश दिया गया लेकिन उसका भी पालन नहीं हो रहा है। जिसको लेकर संतोषी के परिवार को वहां रहना मुश्किल हो गया है।
न्याय की गुहार लगने गांधी प्रतिमा के पास कड़ी धूप में बैठा रहा परिवार
पुलिस से लेकर प्रशासन तक शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
