रायगढ़। हिन्दू समाज में भगवान श्री रामचंद्र का बहुत महत्त्व है उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है उनके जीवन के आदर्शों उनकी वचनबद्धता को आज भी सब मानते है और स्वीकार करते है।भगवान राम के जीवन से आज के जीवन को जीने में बहुत मदत मिलती है।नगर में पिछले 11 वर्षों से भगवान रामचंद्र के जन्मउत्सव को बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा। हजारो की संख्या में सर्व समाज के लोग का इस दिन एक विशाल जनसमूह जुलूस के रूप में से रूप में जय श्री राम के नारे के साथ सडक़ पर उतरता है। आगामी 17 अप्रैल बुधवार को रामनवमी के दिन भव्य और विशाल शोभायात्रा की तैयारिया जोरशोर से प्रारंभ कर दी गयी है। यात्रा को ऐतेहासिक बनाने के लिए बुधवार 3 अप्रैल को अग्रसेन भवन में बैठक रखी गई। इस बैठक में सर्व हिंदू समाज के सैंकड़ों रामभक्त शामिल हुए।सभी समाज के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में शोभायात्रा की भव्यता के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। इस बैठक में नामदेव पटवा समाज, बरई समाज, चौहान समाज,अग्रवाल समाज अग्रसेन सेवा संघ , क्षत्रिय राठौर समाज,क्षत्रिय राजपूत समाज,उत्कर्ष सांस्कृतिक समाज,कोलता समाज , धोबी बारेठ समाज,सोनी समाज , केंवट समाज, कहरा समाज,सारथी समाज,मारवाङी ब्राम्हण, कन्नौजिया यादव, झरिया यादव, खटीक सोनकर, सतनामी समाज, काव्यकुंज, सरईपुरी ब्राम्हण, केंवत समाज, देवांगन समाज, चौहान समाज, वैष्णव समाज के पदाधिकारियो ने घोषणा की है की उनके समाज की भव्य झांकिया इस शोभा यात्रा में सम्मिलित होंगी। श्री राम शोभा यात्रा को भव्य बनाने में रायगढ़ का हर वर्ग युवा,महिला,बुजुर्ग उत्साही है जिसको देखकर श्री रामनवमी आयोजन समिति ने अपेक्षा की है की इस वर्ष शोभा यात्रा पिछले वर्ष से और भी भव्य होने वाली है उक्त बैठक में वित्त विभाग की समिति बनाने,स्वच्छता का विशेष ध्यान,राम मंदिर की झांकी बनाने,शत प्रतिशत मतदान का संकल्प,जैसे अनेक सुझाव रामभक्तों ने दिए हैं। सभी समाजो द्वारा कोई न कोई झांकी अपने समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली जावेगी।विभिन्न समितियों द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा का सवागत सत्कार किया जाएगा। रामनवमी के दिन शोभायात्रा के संबंध में निर्णय लिया गया कि यह शोभायात्रा अपरान्ह 3 बजे नटवर स्कुल से प्रारंभ होकर स्टेशन चौक,गांधी गंज,गांधी प्रतिमा,रामनिवास टाकीज गोपी टाकीज,मंदिर चौक,सुभाष चौक,पैलेश रोड, चांदनी चौक,गांजा चौक,हटरी चौक,सिटी कोतवाली,हंडी चौक घड़ी चौक होते हुए रामलीला मैदान में 8 बजे समाप्त होगी। समापन के दौरान महाआरती एवं प्रसाद हेतु महाभंडारे का आयोजन किया गया है।