रायगढ़। जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में चल रहे ‘सुरक्षित सुबह’ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधिकारी स्वयं आगे बढक़र अपने आवासीय क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य यह है कि कॉलोनी के अन्य लोग भी प्रेरित होकर अपने घरों के बाहर सडक़ पर फोकस करते हुए कैमरे लगाएं, ताकि मोहल्ले और कॉलोनी की सुरक्षा में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो।
उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती चंद्रिका विश्वकर्मा द्वारा दक्षिण चक्रधरनगर स्थित उनके शासकीय आवास के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उनके आवास के पास उद्यान और मुख्य मार्ग होने के कारण यहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है। कॉलोनी की सुरक्षा के मद्देनजर आवास के बाहर सडक़ पर फोकस करते हुए शासकीय कैमरे लगाए गए हैं, जिससे आसपास की निगरानी प्रभावी हो सके।
इसी तरह चक्रधरनगर पुलिस कॉलोनी में पदस्थ निरीक्षक प्रशांत राव ने भी अपने शासकीय आवास के आगे और पीछे कैमरे स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि यह कॉलोनी बिजली ऑफिस और केलो विहार जाने वाले मार्ग पर स्थित होने से यहां लगातार लोगों की आवाजाही रहती है। सुरक्षा दृष्टि से सडक़ पर नजर रखने वाले कैमरे लगाने से अनधिकृत गतिविधियों पर रोकथाम में मदद मिलेगी। निरीक्षक राव ने कहा कि उनके थाने का स्टाफ अपने-अपने बीट क्षेत्रों में लोगों को कैमरे लगाने के प्रति लगातार प्रेरित कर रहा है और जिन घरों व दुकानों पर पहले से कैमरे लगे हैं, उनमें से एक कैमरे का फोकस सार्वजनिक क्षेत्र की ओर करने का आग्रह भी किया जा रहा है, ताकि ‘सुरक्षित सुबह’ अभियान के मकसद को व्यापक रूप से सफल बनाया जा सके।
रिहायसी कालोनियों में लग रहे सीसीटीवी कैमरे
