रायगढ़। भारतीय स्टेट बैंक के केवड़ाबाड़ी मेन ब्रांच और बीएसएनएल ऑफिस सिंधी कालॉनी एसबीआई ब्रांच में पासबुक प्रिंट मशीन कई दिनों से खराब है, सिंधी कालोनी के एसबीआई बैंक में कई काउंटर होने के बाद भी पासबुक प्रिंट करने हेतु काउंटर भी नहीं है, जिससे हर रोज अपने बैंक खाता के पासबुक का प्रिंट कराने ग्राहक दर-दर भटक रहे हैं। महतारी वंदन योजना से आने वाले पैसों की जानकारी लेने पहुंच रहे महिलाएं भी इस बैंक की लापरवाही से अपने आप को लाचार महसूस कर रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक अपने आप को देश का नंबर वन बैंक कहता तो जरूर है लेकिन यह अपने ग्राहकों को तरसाने और बेवजह चक्कर लगाने को मजबूर भी कर देता है। रायगढ़ शहर में एसबीआई के केवड़ाबाड़ी ब्रांच के साथ ही सिंधी कॉलोनी बीएसएनएल ऑफिस के सामने वाले ब्रांच का हाल ऐसा है कि यहां ग्राहकों की लंबी- लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। सरकार द्वारा गरीब महिलाओं को लाभान्वित करने महतारी वंदन योजना चलाई गई है लेकिन उन्हीं गरीब महिलाओं को स्टेट बैंक बार-बार बैंक के चक्कर लगाने को मजबूर कर रही है। इस बैंक के पासबुक प्रिंटिंग मशीन खराब है और बैंक के अंदर पासबुक प्रिंट नही हो रहा। केवड़ाबाड़ी एसबीआई मेन ब्रांच में भी पासबुक प्रिंटिंग मशीन खराब है। ऐसे स्थिति में ग्राहक कड़ी धूप में बैंक के बार-बार चक्कर काटने को मजबूर हैं। पैसे निकालने के लिए भी यहां लंबी- लंबी लाईन लग रही है। बैंक कर्मचारियों से मशीन के बारे में बात करने से ग्राहकों को अनर्गल जवाब देते हैं। दूर – दूर से आये महिलाओं का यहां काम नहीं होने से वह निराश होकर लौट रहे हैं।