जांजगीर-चांपा। पुलिस एवं सायबर टीम ने चांपा थाना क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार नग मोबाइल एवं नगदी रकम पांच हजार 200 रूपए बरामद किया है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
चांपा पुलिस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले में जुआ व सट्टा खिलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना चांपा एवं सायबर टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना चांपा क्षेत्र में कुछ लोग आईपीएल सट्टा नामक जुआ खिलाते हैं। उक्त सूचना पर रेड कार्यवाही की गई और थाना चांपा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से आरोपी चुड़ामणि देवांगन (19) निवासी देवांगन मोहल्ला चांपा, विपिन कुमार देवांगन (31) निवासी संतोषी मोहल्ला देवांगनपारा चांपा, युवराज देवांगन (31) निवासी देवांगन पारा चांपा एवं आकाश गुप्ता (36) निवासी समलाई मंदिर के पास चांपा सट्टा खिलाते मिले, जिनके कब्जे से 5 हजार 200 रूपए एवं चार नग मोबाइल बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्व थाना चांपा में धारा 7 छग जुआ अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर उन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर एक अप्रैल 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।