जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत बुधवार को भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस नेता डॉ. महंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसे लेकर भाजपाईयों में खासा आक्रोश है।
बुधवार को जांजगीर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के संभागीय प्रभारी अनुराग सिंह देव ने जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के विवादित बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें माफ नहीं करेगी, जनता इसका करारा जवाब देगी। क्योंकि, देश के पूरे प्रधानसेवक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी छत्तीसगढ़ सहित देश की जनता को मंजूर नहीं। संभागीय प्रभारी सिंह देव ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने, उन्हें गालियां देने का कांग्रेस का पुराना इतिहास है। इतिहास इस बात का भी गवाह है कि कांग्रेस ने जितनी गालियां प्रधानमंत्री मोदी को दी है, जनता ने उसे गहना बनाया है और कांग्रेस को सबक सिखाया है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत का प्रधानमंत्री मोदी के लिए दिया गया बयान हिंसक, भडक़ाऊ और उग्र है तथा देश की संवैधानिक मर्यादाओं को तोडऩे वाला बयान है। जनता अपनेे प्रधान सेवक के लिए इस प्रकार का बयान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की हार की बौखलाहट है। हर तरफ कांग्रेस को हार ही हार दिखाई दे रही है। अब और ज्यादा वोटों से भाजपा जीतेगी। उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसा बयान प्रदेश के वरिष्ठ नेता ने दिया है, जिसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह, भाजपा नेता अमर सुल्तानिया, प्रशांत सिंह ठाकुर, पंकज अग्रवाल, आशुतोष गोस्वामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
डॉ. महंत को जनता माफ नहीं करेगी, करारा जवाब देगी-अनुराग सिंह देव
कहा-प्रधानसेवक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी छत्तीसगढ़ सहित देश की जनता को मंजूर नहीं, भारतीय जनता पार्टी के संभागीय प्रभारी ने जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
