रायगढ़। शहर का एक युवक होली के एक दिन पहले घर से निकला था, जो दो दिनों तक घर नहीं पहुंचा, जिसे काफी खोजबीन के बाद घायल हालत में अस्पताल मिला, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के रामभाठा संजय मैदान निवासी आशीष लकड़ा पिता स्व. पास्कल लकड़ा (36 वर्ष) रोजी-मजदूरी कर पत्नी-बच्चों का पालन-पोषण करता था। ऐसे में होली के एक दिन पहले 24 मार्च को अपने दोस्त की बाइक मांग कर घर से निकला था, जो देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला ऐसे में 25 मार्च को थाना पहुंच कर शिकायत करते हुए उसकी तलाश जारी थी, लेकिन इस बीच उसके रिश्तेदारों व अन्य लोगों ने कहा कि होली है हो सकता है कहीं गया होगा, जो देर शाम तक आ जाएगा, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा, ऐसे में उसके दोस्तों ने उसका फोटो मोबाइल में शेयर कर खोजबीन किया तो 27 मार्च को सूचना मिली कि वह घायल हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती है। जिससे परिजन जाकर देखे तो उसके सिर, हाथ, पैर व कंधे में गंभीर चोट थी, जिससे वह बात भी नहीं कर पा रहा था। साथ ही अस्पताल से जानकारी मिली कि डायल 112 की टीम द्वारा भर्ती कराया गया है, जिससे पता कर उसकी बाइक की तलाश की गई। ऐसे में आशीष को गंभीर चोट होने के कारण रविवार को सुबह करीब 4.30 बजे मौत हो गई। वहीं अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
परिजनों ने उठाई जांच की मांग
इस संबंध में मृतक के परिजनों का कहना था कि आशीष लकड़ा का दुर्घटना नहीं हुई है, हो सकता है कोई आपसी रंजिश में उसके साथ मारपीट किया है, जिसके चलते उसे गंभीर चोट आई थी। साथ ही उनका कहना था कि अगर दुर्घटना हुई होती तो बाइक भी क्षतिग्रस्त होती, लेकिन बाइक में कुछ नहीं हुआ है, ऐसे में मारपीट की आशंका है, जिससे जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
दो दिन से लापता युवक की मेकाहारा में हुई मौत
डायल 112 ने कराया था घायल अवस्था में भर्ती
