रायगढ़। सडक़ पार करने के दौरान एक मासूम तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम गेरवानी निवासी गगन सिदार का पांच वर्षीय पुत्र निहांत सिदार विगत 29 मार्च को शाम करीब पांच बजे चाकलेट खरीदने के लिए रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग को पार कर दुकान गया था, जहां से वापस लौटने के दौरान जैसे ही सडक़ को पार कर रहा था कि उसी समय रायगढ़ की ओर से तेज गति से जा रही हाईवा क्रमांक सीजी-13 डी1793 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसका दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर परिजनों को सूचना दिया और इस बीच मौका पाकर वाहन चालक जंगल के रास्ते फरार हो गया। ऐसे में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को देते हुए घायल मासूम को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा, जहां कुछ देर उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया। ऐसे में परिजन रात में ही उसे रायपुर लेकर चले गए, जिससे 30 मार्च को जब रायपुर अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद डाक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया, ऐसे में परिजन उसे फिर से दोपहर में रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल लाए, जहां से अस्पताल द्वारा भेजी गई तहरीर पर 31 मार्च को चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस मर्ग डायरी संबंधित थाना को भेजने की तैयारी में लगी है ताकि वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतक के परिजनों का कहना था कि रायगढ़ में मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल होने के बावजूद यहां गंभीर मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है, जिसके चलते गंभीर मरीजों की मौत हो रही है। ऐसे में अगर अच्छी व्यवस्था होती तो मासूम को रायपुर ले जाना नहीं पड़ता और समय से यहां उपचार की सुविधा मुहैया होने से शायद जान बच सकती थी। वहीं गगन का इकलौते पुत्र की मौत होने से परिवार सहित मोहल्ले में मातम पसर गया है।
हाईवा के चपेट में आए मासूम की मौत
घटना के बाद चालक फरार, वाहन जब्त
