रायगढ़। एक ट्रक चालक राजनांदगांव से मुर्गी दाना लेकर रायगढ़ आया था, जहां अचानक उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस विवेचना में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खुबाटोला निवासी अश्वनी वर्मा पिता बृजलाल वर्मा (50 वर्ष) विगत लंबे समय से ट्रक चलाने का काम करता था। ऐसे में मंगलवार को रात में राजनांदगांव से ट्रक में मुर्गी दाना लेकर रायगढ़ के लिए निकला था, जो बुधवार को सुबह कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा में दाना खाली करने के लिए ट्रक को खड़ कर श्रमिकों को लगा दिया और रात में जगे होने के कारण गाड़ी में ही सो गया। ऐसे में दोपहर के समय जब गाड़ी खाली हो गई तो श्रमिकों ने उसे जगाने का प्रयास करने लगे तो वह नहीं उठा, ऐसे में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने जांच किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिससे घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस ने उसके परिजनेां से संपर्क कर घटना की सूचना दिया, जिससे गुरुवार को परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
ट्रक चालक की संदिग्ध मौत
