सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल, एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा चोरी की घटनाओं एवं अपराध की रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये गये है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती भावना सिंह द्वारा कुशल मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा निम्न कार्यवाही में सफलता प्राप्त हुई।
धारा 379 भादवि थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ में मोटर सायकल चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज होने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर निरीक्षक भावना सिंह के मार्ग दर्शन में थाना सारंगढ़ पुलिस स्टाफ द्वारा अलग – अलग जगह पर मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 26 मार्च 24 को मुखबिर सूचना से दानसरा बेरियर बाईपास रोड के पास मोटर सायकल बजाज डिस्कवर कमांक सीजी 13 यूजे 8300 एवं ग्राम मधुवन चौक के पास से मोटर सायकल पलसर कमांक सीजी 13 एआर-5588 को तत्काल पहुंच कर मोटर सायकल को जप्त किया गया एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस तरह पुलिस टीम प्रआर 378 जीतराम घृतलहरे, प्र0आर 12 भोज राम नट, आरक्र 263 योगेश कुर्रे, 342 तोषी सिदार के द्वारा चोरी गये मोटर सायकल को कुछ ही दिनों में पुलिस द्वारा बरामद किया गया।
धारा 363 भादवि प्रकरण में दिनांक24 मार्च 24 को उप निरीक्षक दया जैसवानी को सूचना मिला कि- ग्राम कुर्राहा से एक नाबालिग लडक़ी अपने घर से बिना बताये कहीं चली गई है कि – रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अलग-अलग जगहों में होली ड्यूटी करते हुये अपहृता को ढूंढ रही थी जिसके संबंध में कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस द्वारा अपहृता की इंस्टाग्राम, फेसबुक आईडी देकर उसकी सहेलियों का पतासाजी किया गया। निरीक्षक भावना सिंह के मार्ग दर्शन में एक टीम उप निरीक्षक दया जैसवानी, सउनि नंदराम साहु प्रआ 70 गजानंद पटेल, आरक्षक कमांक-214 विक्रम सिंह सिदार, 298 चन्द्रशेखर सोनवानी की टीम बनाकर सहेली के घर जाकर अपहृता को बरामद किया, जो अपने माता-पिता से किसी बात पर नाराज होकर घर से बिना बताये भाग जाना बताई। इस तरह पुलिस ने 2 दिवस के भीतर अपहृता को दस्तयाब कर उसके माता पिता के सुपुर्द में किया।
धारा 457,380 भादवि थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ में ग्राम रेड़ा के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त होने पर तत्काल अप. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर प्रार्थी सुधीर जायसवाल के द्वारा संदेह किये व्यक्तियो सूर्य प्रकाश भारद्वाज उर्फ पद्दू पिता समास भारद्वाज उम्र 18 वर्ष सा0 रेड़ा एवं हटारू रात्रे पिता रेशमलाल रात्रे उम्र 28 वर्ष सा0 रेड़ा को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी गण द्वारा अपराध स्वीकार करते हुये चोरी किये मशरूका सोने- चांदी के आभुषण को बरामद किया गया एवं नगदी रकम 35 हजार रु0 में से दोनों आरोपी द्वारा 17000 रु0 खर्च किया गया एवं 1000 रु0 आरोपी गण से बरामद किया गया है। आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भावना सिंह के मार्ग दर्शन में थाना सारंगढ़ टीम प्रआ 1 केशव प्रसाद देवता, आक. 161 अजय लहरे 134 पुरुषोत्तम राठौर की प्रमुख भूमिका रही।
धारा 376 भादवि 7.8 पॉक्सो एक्ट प्रकरण में दिनांक 25 मार्च 24 को सारंगढ़ क्षेत्र से सूचना मिला कि होलिका त्यौहार के दिन एक व्यक्ति नशे के हालत में 11 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ गलत नियत से उस के गुप्तांग के साथ छेडख़ानी करने की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर निरीक्षक भावना सिंह के मार्ग दर्शन में चंद घंटो में ही आरोपी रंजीत निरालानिवासी जिल्दी के घर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ निरीक्षक भावना सिंह के मार्ग दर्शन में आदर्श आचार संहिता के पालन एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना स्टॉफ के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान बस स्टैण्ड सारंगढ़ में दिनांक 20 मार्च 24 को एक लावारिस हालत में बालक मिला, जिसे पूछताछ करने पर नाम विकास प्रधान पिता दिनेश प्रधान उम्र 11 वर्ष निवासी चनौदा झारखण्ड का होना बताया है। बालक के परिजनों से मोबाईल के माध्यम से संपर्क कर उनके माता-पिता के आने तक बालक को सकुशल बाल कल्याणसमिति रायगढ़ भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भावना सिंह, उप निरीक्षक दया जैसवानी, प्रआर 30 गजानंद पटेल, प्रआ 72 भोजराम नट , आ134 पुरुषोत्तम राठौर , 161 अजय लहरे, 214 विकम सिंह सिदार, 290 चन्द्रशेखर सोनवानी, 263 योगेश कुर्रे 342 गोपी सिदार की भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अ. पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी श्री अविनाश मिश्रा के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती भावना के नेतृत्व में अलग-अलग टीमो के द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग किया गया, किसी तरह का गंभीर अपराध घटित न हुआ एवं होली त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया। होली त्यौहार में आबकारी एक्ट के 3 प्रकरण में 3 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुमला 13 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है।
तीन दिवस में अनेक मामलों का थाना में निराकरण
