रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार देर रात आग लग गई। ये आग प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर भडक़ी। इस दौरान एक मिल्क पार्लर और कैंटीन पूरी तरह जल गए। फायर ब्रिगेड और जीआरपी की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। जीआरपी थाना प्रभारी एल एस राजपूत ने बताया कि घटना बुधवार देर रात 1 बजकर 10 मिनट की है। रेलवे स्टेशन के बैक साइड प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर स्थित कैंटीन में अचानक धुआं उठने लगा। स्टेशन की पेट्रोलिंग टीम जब मौके पर पहुंची, तो कैंटीन से आग की तेज लपटें उठ रहीं थी। कैंटीन में कार्टन और सामान होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी। बगल में स्थित मिल्क पार्लर भी आग की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद जीआरपी की टीम ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। कैंटीन में फ्रिज और इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा था। आशंका है कि इसमें शॉर्ट सर्किट हुआ। वायर में शॉर्ट सर्किट से भडक़ी ने आग पकड़ ली।
रायपुर रेलवे स्टेशन में भडक़ी आग

By
lochan Gupta
