रायपुर। रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में पुलिस ने महानदी के किनारे अवैध शराब के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस को आता देख शराब बना रहे लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से 2 लाख का महुआ और शराब बनाने का सामान जब्त किया है।
दरअसल, मुखबिर से सूचना मिली थी कि महानदी के किनारे चिखली गांव में कुछ लोग महुआ शराब बना रहे हैं। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस बुधवार रात करीब 8 बजे रवाना हुई। पुलिस जब हीरा नार नाला की ओर बढ़ी तभी आरोपियों को भनक लग गई।
पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर आरोपी वहां से भाग गए। कुछ आरोपियों ने नदी में छलांग लगा दी, तो कुछ अंधेरे का फायदा उठाकर सुनसान खेत की ओर भाग गए। पुलिस ने 1हजार 365 लीटर महुआ शराब जब्त की है। जिसकी कीमत 2 लाख 5 हजार रुपए बताई जा रही है।
रायपुर के ग्रामीण इलाकों में नकली शराब बेचने वालों पर आबकारी विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। 3 मार्च को आबकारी विभाग ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था इनके ठिकानों से कुल 446 लीटर शराब जब्त की गई जो पूरी तरह नकली है। आरोपी लंबे समय से खोरपा इलाके से नकली शराब बेचने का काम कर रहे थे। रायपुर में नकली शराब पकड़े जाने से कुछ माह पहले सरगुजा इलाके से पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी थी। इस शराब फैक्ट्री का संचालन कमल सिंह का नाम का इंजीनियर चला रहा था। आरोपी से पुलिस ने 460 लीटर शराब समेत शराब बनाने वाला उपकरण जब्त किया था। आरोपी ने यू-ट्यूब से शराब बनाना सीखा था और नर्सरी के पीछे झोपड़ी बनाकर शराब बना रहा था और उसे बेच रहा था। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी की फैक्ट्री में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया था। सरगुजा के अलावा रायपुर के टाटीबंध इलाके और विधानसभा इलाके में शराब की अवैध फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी सामने आई है। इसमें पुलिस और आबकारी के अफसरों ने कार्रवाई भी की है।
महानदी के किनारे अवैध शराब के ठिकाने
रायपुर पुलिस को देख नदी में आरोपियों ने लगा दी छलांग, 2 लाख का महुआ जब्त
