जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के बगिया गांव में अपने परिवार के साथ होली मनाई। इस दौरान साय ने अपनी माता को अबीर लगाकर उनके पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया। वहीं परिजन, गांव वाले और सुरक्षा में तैनात जवानों ने भी मुख्यमंत्री साय के साथ होली खेली।
होली त्योहार के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। विष्णुदेव साय ने कहा कि आप सभी मेरा परिवार हैं. आप सभी का सहयोग मुझे सदैव मिलता रहता है। आप सभी हर्षोल्लास के साथ अपने परिवारजनों और मित्रों संग होली का यह पर्व मनाएं। साथ ही सीएम साय ने कहा कि हर्ष, उल्लास, रंग और उमंग का महापर्व होली आप सभी के लिए मंगलमय हो। इससे पहले रविवार को जशपुर के टिकैतगंज में आयोजित होली मिलन समारोह में सीएम साय शामिल हुए थे। इस दौरान अपने समर्थकों और वहां मौजूद लोगों के साथ सीएम ने जमकर होली खेली थी।
सीएम साय ने बगिया में परिवार संग मनाई होली
