जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर में होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस डूबती हुई नैया है, उस पर छेद हो गया है और पानी भर रहा है। साथ ही बस्तर से कवासी लखमा को टिकट देने पर कहा की बलि का बकरा बनाया गया।
सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस से कोई चुनाव लडऩा नहीं चाहता है। कई लोग टिकट मिलने के बाद भी चुनाव लडऩे से मना कर दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। बस्तर में प्रथम चरण का चुनाव है। ऐसे में कांग्रेस ने आनन फानन में लखमा को टिकट देकर बलि का बकरा बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह से बता रहे थे कि कांग्रेस पार्टी में भगदड़ मची हुई है। बस्तर में कांग्रेस के लोग बीजेपी में आने के लिए लाइन लगा कर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी बस्तर लोकसभा के साथ छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर चुनाव जीतेगी। देश में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी।
लखमा को टिकट देकर बलि का बकरा बनाया : साय
जशपुर में कहा- बीजेपी में आने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं कांग्रेसी
