रायगढ़। एक ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ बुधवार को बैंक से रुपए लेकर घर जा रहा था, इस दौरान दो अज्ञात बाइक सवारों ने रुपए से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए, घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम सुती निवासी बरतराम सिदार पिता स्व. घासीराम सिदार (62 वर्ष) अपनी पत्नी करमीन बाई के साथ बुधवार को बाइक क्रमांक सीजी 13यू 3703 से खरसिया के अपेक्स बैंक पैसा निकालने के लिए गया था। जहां बरतराम सिदार ने अपने खाते से 15 हजार रुपए तथा उसकी पत्नी करमीन बाई अपने खाते से 31 हजार रुपए कुल 46 हजार रुपए निकालकर एक कपड़े के थैले में पासबुक व रुपए रखकर दोनों पति-पत्नी शाम करीब चार बजे घर जा रहे थे। इस दौरान करमीन बाई थैले को हाथ में पकडकऱ बाइक में पीछे बैठी थी। इस दौरान बरतराम सिदार खरसिया के रेस्ट हाउस के सामने बेनी प्रसाद पेट्रोल पंप पहुंचा तो उसे लगा कि बाइक में पेट्रोल नहीं है, जिससे उसने पेट्रोल डलवाया और घर जाने के लिए निकल गया। इस दौरान अंबेडकर कांप्लेक्स के सामने अस्पताल तिराहा के सामने पहुंचा था कि अचानक एक बाइक में दो व्यक्ति मुंह में कपड़ा बांधकर आए और पीछे बैठी करमीन बाई के हाथ से रुपए भरे थैले को लूटकर सीधे मंगल बाजार खरसिया की ओर भागने लगे। जिससे जिससे ग्रामीण दंपत्ति ने लूटेरों को पकडऩे के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे, लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया और लूटेरे रुपए लेकर निकल गए। ऐसे में पीडि़त दंपत्ती ने गुरुवार को खरसिया थाना में शिकायत की है। जिससे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
खरसिया में ग्रामीण दंपत्ति से 46 हजार रुपए की लूट
