सारंगढ़। नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ एल पी पटेल को उनके कार्यालय में 20 मार्च शाम 5 बजे को छग क्रांति कारी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर स्वागत किया । साथ ही जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया । पदोन्नति व ट्राईबल के रिक्त पद होने के बावजूद सहायक शिक्षक एल बी टी संवर्ग के पदोन्नति नहीं होने की जानकारी से अवगत कराया गया। परीक्षा अनुमति आदेश व शिक्षकों की लंबित वेतन संबंधी विभिन्न समस्या से अवगत नए जिला शिक्षा अधिकारी को कराते हुए निराकरण हेतु आग्रह किया गया। जिस पर प्रमुख बिंदुओं पर ठोस पहल करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित कर समस्याओं की निराकरण करने त्वरित पहल किया गया।
संघ की पदाधिकारियों को नए डीईओ ने जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही एवं जिले की शिक्षा विभाग के कार्यों को नियम अनुसार कराने हेतु विभाग की समीक्षा बैठक 26 मार्च को होगी , जिसमें जिले के समस्त बीईओ , बीआरसी , एबीईओ ,प्राचार्य एवं प्रधान पाठक माध्यमिक शाला शामिल होंगे की जानकारी दिए । संकुल प्राचार्य के माध्यम से विद्यालयों की समस्याओं से अवगत करावें कहते हुए जिले की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने की ओर पहल करने का आश्वासन दिये। इस अवसर पर क्रांतिकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार महेश, जिला अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ फकीरा यादव, जिला सचिव महंगू दास भारद्वाज ,ब्लाक अध्यक्ष विमल कुमार अजगल्ले, प्रांतीय पदाधिकारी नरसिंह श्रीवास, नंदकुमार बंजारे, हुतेन्द्र साहू , सुभाषचंद्र पटेल कौशल राठिया ,कला राम जोल्हे मुरलीधर पटेल , भुनेश्वर सिंह बेरकर, तुलाराम जांगडे सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी शामिल रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल का क्रांतिकारी शिक्षक संघ द्वारा स्वागत
