बिलाईगढ़। छग प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का गिधौरी में जोरदार आत्मीय स्वागत किया गया । सचिन पायलट रायपुर से जांजगीर चांपा प्रवास पर है इस दौरान दोपहर गिधौरी में बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ने जोरदार आत्मीय स्वागत किया ।साथ में छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, जांजगीर चांपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ शिव डहरिया व कई शीर्ष नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया । सैकड़ों में उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था एवं सभी कार्यकर्ताओं ने अपने शीर्ष नेताओं के साथ जांजगीर के लिए रवाना हो गए । विधायक कविता प्राण लहरे ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ,दीपक टंडन, लव साहू, नेमीचंद केसरवानी, छत्रसाल साहू ,असारत खान इंदु पडवार, शेख अलीमुद्दीन शंकर नारंग,एफएल खटकर, हरनारायण साहू, संतोष देवांगन, धर्मवर्मा मोती साहू दिनेश देवांगन, भुरवा सिंह गौड़, लक्ष्मी पटेल, साधु देवांगन , बबलू खान, शैलेन्द्र देवांगन, हर नारायण साहू, मोहन रात्रे,,रजनी बघेल, शांति बंजारे,सतीश साहू शिव वर्मा के अलावा सैकड़ो लोगो ने आत्मीय स्वागत किया।



