सारंगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू के आदेश पर एवं परियोजना निदेशक हरि शंकर चौहान के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संजू पटेल के द्वारा आदर्श आचार संहिता को लेकर सचिवों की एक बैठक ली उन्होंने बताया कि- लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है , तथा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही साथ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आदर्श आचार संहिता भी प्रभाव शील हो चुकी है । एक बैठक में सौ से अधिक सचिव उपस्थित रहे साथ ही साथ पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल भी उपस्थित रहें । श्रीमती संजू पटेल ने कहा कि – आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी शासकीय सेवक को किसी भी राजनीतिक पार्टी से, राजनेताओं से उनके कार्यकर्ताओ से मिलना जुलना या उनकी पार्टी का प्रचार प्रसार करना दंडनीय अपराध है ।साथ ही सभी सचिवों को संपत्ति विरूपण पर कार्यवाही करने को भी निर्देशित किया गया जिसमे ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों में एवं निजी भवनों में उनकी अनुमति के बगैर किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंधित किसी भी प्रकार का पोस्टर , बैनर, दीवार लेखन , झंडे आदि लगे हो तो तुरंत उसे निकलवाना है। श्रीमती संजू पटेल ने आगे कहा कि – निर्वाचन के दौरान जहां मतदान केंद्र बनाया जाएगा वहां छाया पानी रैंप व्हील चेयर विद्युत महिला व पुरुष शौचालय जैसी समस्त भौतिक आवश्यकताओं की व्यवस्था के साथ ही साथ निर्वाचन दल के सभी कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी पंचायतो को करना होगा। साथ ही प्रधान मंत्री आवासमें अपूर्ण आवास को शीघ्र पूरा करने, मनरेगा में लेवर बढ़ाने, एसडीएम एवं समस्त निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।