रायगढ़। जिले में खड़े ट्रेलर से बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना मंगलवार रात कोड़ातराई रोड पर जूटमिल थाना क्षेत्र में हुई।
जानकारी के अनुसार, पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम बडग़ांव निवासी कौशल मालाकार (42), मनोहर नंदा (55), उजेता डोंगरे (26), राज एक्का (13), देव अगरिया (13) और अभय सारथी (17) किसी काम से बोलेरो से रायपुर गए थे। मंगलवार रात सभी लोग बोलेरो से वापस लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 9 बजे जब गाड़ी कोड़ातराई चौक के पास पहुंची, तभी सडक़ किनारे खड़े एक ट्रेलर से बोलेरो पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बोलेरो सवार कौशल मालाकार और मनोहर नंदा को सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उजेता डोंगरे, राज एक्का, देव अगरिया और अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और जूटमिल पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर थाना प्रभारी समेत पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी बोलेरो, 2 की मौत, 4 गंभीर
जिला मुख्यालय से लगे कोड़ातराई मुख्यमार्ग पर हुआ हादसा



