रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा,रायगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना ‘बी’ सर्टिफिकेट परीक्षा 2023-24 का आयोजन विगत 4 मार्च को शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का व जिला संगठक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण,प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के कुशल नेतृत्व में बाह्य परीक्षक डॉ. के.के गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी (रासेयो) बटमुल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना (महापल्ली) जिला रायगढ़ की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई।उक्त परीक्षा में रासेयो इकाई के पात्र स्वयं सेवक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
‘बी’ सर्टिफिकेट परीक्षा में रासेयो से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित लिखित एवं मौखिक रूप से था।उल्लेखनीय है कि रासेयो में प्रमाण पत्र योजना के तहत बी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए स्वयं सेवक छात्र छात्राओं को इकाई में पंजीयन ,दो सात दिवसीय विशेष शिविर में सहभागिता, दो साल में किए गए निर्धारित कार्यक्रम,विशेष कार्यक्रम का कुल 240 घण्टे का अनिवार्य एवं चयनात्मक गतिविधियां कार्य अर्हता में शामिल है।
जानकी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में रासेयो ‘बी’ सर्टिफिकेट परीक्षा 2023-24 संपन्न
