खरसिया। धर्म नगरी खरसिया के प्रसिद्ध श्री श्याम बिहारी मंदिर में शुकराना बाबा श्याम का भजन संध्या का भव्य आयोजन आज 7 मार्च 2024 संध्या 7.15 से किया गया है। भजन संध्या में श्री खाटू धाम के प्रसिद्ध भजन गायक अजहर अली, नागपुर से कृष्णा प्रिया और शक्ति के भजन गायक संतोष महंत श्याम प्रेमी भक्तों पर अपने भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। धर्म नगरी खरसिया अपने विशाल एवं भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर प्रसिद्ध है। जिस प्रकार फाल्गुन लगते ही खाटू में श्याम बाबा के फाल्गुन मेले की धूम मची रहती है वैसा ही माहौल खरसिया की धन्य धरा पर भी होता है। खरसिया में बाबा श्याम को मानने वालों की अच्छी खासी तादाद है जिनके घरों में बाबा श्याम को कुल देवता के रूप में पूजा और माना जाता है। धर्म प्रेमी खरसिया नगर वासी श्री श्याम भजन संकीर्तन का आयोजन करते हुए फाल्गुन महोत्सव का आनंद लेते हैं। आज श्री श्याम संकीर्तन शाम को 7:15 मिनट से श्याम प्रभु की इच्छा तक चलेगा। श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन बजरंग लाल संतोष कुमार सीए के द्वारा किया जा रहा है। फाल्गुन के शुभ अवसर पर श्याम बिहारी मंदिर में आयोजित श्याम संकीर्तन में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।



