रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा जिले में अवैध शराब का विक्रय करने वाले शराब कोचियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतरू प्रतिबंध लगाने सभी थाना, चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में कल 12 फरवरी और आज शाम तक थाना कोतरारोड़, जूटमिल, खरसिया, छाल, पूंजीपथरा, पुसौर क्षेत्र में साइबर सेल एवं थानों की टीम द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर मुखबीर लगाकर कार्यवाही किया गया है। कल और आज शाम तक अवैध शराब पर अभियान स्तर पर की कार्यवाही करते हुए 10 प्रकरणों में 11 आरोपियों से करीब 172 लीटर अवैध शराब जिसमें 40 पाव अंग्रेजी शराब एवं 120 पाऊच ओडिशा की मयूर छाप शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त एक टीवीएस मोपेड, एक हिरो पैशन प्रो मोटर सायकल को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों पर कार्यवाही की गई है।
जिले में अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
अवैध शराब के अलग-अलग 10 कार्यवाही में 11 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 172 लीटर शराब व 02 दुपहिया वाहन जप्त
