रायगढ़। चलती ट्रेन में चढऩे के दौरान पांव फिसलने से एक यात्री ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच गिर गया, लेकिन गनिमत थी कि कुछ ही दुरी पर ट्रेन रूक गई, जिससे यात्री बाल-बाल बच गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रायगढ़ में रैली थी, जिसके चलते पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में रायगढ़ निवासी मो. नाजीर (40 वर्ष) साउथ बिहार एक्सप्रेस से राजेंद्रनगर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन जाम के चलते इसको स्टेशन पहुंचने में विलंब हो गया। ऐसे में जैसे ही स्टेशन पहुंचा तो साउथ बिहार एक्सप्रेस चलने लगी, जिससे उसने अपना बैग लेकर दौड़ते हुए ट्रेन में चढऩे लगा, जिससे उसका एक पैर फिसल गया और ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंस गया। ऐसे में चलती ट्रेन में घसीटाने लगा तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अन्य यात्रियों द्वारा उसे पकडकऱ खिंचते हुए ट्रेन को रोकवाया गया, जिससे करीब 20से 25 मीटर तक पहुंचते तक ट्रेन रूक गई, जिससे उसे बाहर निकला गया, जिससे उसके पैर में चोट आई थी, लेकिन उसने अपनें गंतब्य तक जाने का जिद्द करने लगा, जिससे उसे घायल अवस्था में ही ट्रेन में बैठाया गया।
ट्रेन में चढऩे के दौरान गिरने से यात्री घायल
