रायगढ़। धरमजयगढ़ सिसरिंगा मार्ग पर चल रहे सडक़ निर्माण के कारण अनियंत्रित होकर भारी वाहन की नीचे आ जाने से बाईक सवार एक महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना सिसिरिंगा घाटी के आगे मंदिर के पास घटित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम नेवार रूपुंगा निवासी एक करीब 40 साल की महिला और दो युवक एक ही बाईक पर शादी समारोह में शामिल होनें के लिये सिसरिंगा गए हुए थे। बताया जा रहा है कि तीनों सवार शादी में शरिक होनें के बाद आज सुबह वापस अपने गांव जाने के लिये निकले थे इसी दौरान पूर्वान्ह करीब साढ़े 11 बजे जब वे मंदिर के पास पहुंचे इसी दौरान चल रहे सडक़ निर्माण के कारण बाईक का चालक अपनी बाईक पर नियंत्रण नही रख सका और बाईक से नीचे गिरकर भारी वाहन की चपेट में आने से महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका का नाम पता नही चल पाया है। वहीं दुर्घटना में घायल सहित एक अन्य सवार को उपचार हेतु धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर धरमजयगढ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिये भिजवाने के साथ-साथ मामले को विवेचना में लिया है।
अनियंत्रित बाईक से गिरकर महिला की मौत
भारी वाहन के चपेट में आने से सिसरिंगा घाट के पास हुआ हादसा



