रायगढ़। रायगढ जिले की सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने शहर में हो रही मोटर सायकल चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पकडा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 14 मोटर सायकल बरामद की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को ग्राम सरिया थाना कापू निवासी हरिप्रसाद चौहान (उम्र 35 साल) द्वारा उसकी बाइक एचएफ डीलक्स सीजी 13 डब्ल्यू 2486 को गोपी टॉकीज के सामने इतवारी बाजार से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि वह अपने गांव से बाइक पर ओडिसा रोड गढउमरीया अपने बहन के घर आया था, जहां से शाम करीब 05 बजे अपनी मोटर सायकल से सब्जी लेने इतवारी बाजार रायगढ आया था, जहां से बाइक चोरी हो गई। कोतवाली पुलिस अज्ञात बाइक चोर के विरुद्ध धारा 379 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर माल मुलाजिम की पतासाजी की जा रही थी।
इसी दरमियान रिपोर्टकर्ता हरि प्रसाद चौहान ने कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे को सूचना दिया कि उसकी बाइक को उसके पहचान वाला ग्राम जमरगा कापू थाना का हलित राम राठिया को चलाते देखा और उसे बाइक चोरी कर चला रहे हो बोला तो उसने बाइक को लैलूंगा के ग्राम राजगांव से मोती प्रधान से सेकंण्ड हैण्ड खरीदना बताया। हलित को चोरी की बाइक खरीदे हो पुलिस में रिपोर्ट करूंगा कहने पर वापस मोती प्रधान के पास बाइक को छोड़ आया है।
हरिप्रसाद प्रसाद की इस सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम तैयार कर लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम राजगांव रवाना किया गया। पुलिस टीम सेकण्ड हैंड बाइक बेचने वाला मोती प्रधान की पतासाजी किया गया जिसके उसके भाई डमरू प्रधान के साथ रायगढ़ के चंद्रनगर में किराया मकान लेकर रहने की जानकारी मिली। कोतवाली टी.आई. शनिप रात्रे द्वारा मुखबीरों से मोती प्रधान और उसके भाई डमरू प्रधान के संबंध में जानकारी लेने पर दोनों के बाइक चोरी में सक्रिय होने की जानकारी मिली। तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम रायगढ़ के चन्द्रनगर में दबिश दिया गया जहां डमरू प्रधान और उसका दोस्त आदित्य बरेठ मिले, मोती प्रधान फरार था। दोनों को हिरासत में लेकर बाइक चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर डमरू प्रधान ने बताया कि आदित्य बरेठ के साथ हाई स्कूल तक साथ पढ़ा है। किराया मकान में अपने दोस्त आदित्य के साथ रहता है, कांटा घर में काम कर रहा है, उसका भाई मोतीलाल प्रधान गांव और रायगढ़ आता जाता है।
अलग-अलग जगहों से चुराई बाईक
मोतीलाल प्रधान उर्फ गोलू तथा अपने दोस्त आदित्य बरेठ निवासी लिंजिर, थाना पुसौर के साथ मिलकर पिछले तीन-चार माह से बाइक चोरी कर रहे हैं। पिछले तीन-चार माह में रायगढ़ के इतवारी बाजार, संजय कंपलेक्स ओवर ब्रिज के पास, जूटमिल क्षेत्र के कोड़ातराई रोड़, पुसौर और पूंजीपथरा के गेरवानी से कुल 14 बाइक चोरी कर अपने गांव राजगांव, लैलूंगा में छिपा कर रखे हैं उनमें से एक बाइक को जमरगा के हलित राम राठिया को बेचे थे। हलित राम राठिया को चोरी की बाइक का पता चला तो डर से बाइक को वापस कर दिया।
आरोपियों के पास से 14 बाईक जब्त
पुलिस टीम ने आरोपियों की निशांदेही पर ग्राम राजगांव से 14 नग दुपहिया मोटरसाइकिल को बरामद किया गया जो – एचएफ डीलक्स (06), होंडा सीबी साइन (05), होंडा लिओ (01), हीरो स्प्लेंडर प्लस (01), हीरो पैशन प्रो (01) हैं। जप्त दुपहिया सभी चलने के कंडीशन में है जिनका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 7,50,000 रुपए अनुमानित है। आरोपियों से पंजीबद्ध अपराध के अलावा जप्त अन्य बाइक पर पृथक से धारा 41(1़4) 379,34 की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
बाईक चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के पास से 14 बाईक बरामद
