पखांजुर। कोरेनार पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक शाला नेहरू टोला के प्रांगड़ में 94 बटालियन बीएसएफ द्वारा राघवेंद्र सिंह, कमांडेन्ट, 94 वाहिनी बीएसएफ के कुशल मार्गदर्शन में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान, महेंद्र सिंह,डीसी एवं कार्यवाहक कंपनी कमांडर निरीक्षक प्रदीप बर्मन, 94 बटालियन बीएसएफ, कुर्रेनार के सरपंच श्री निरंगु राम गोट्टा एवं श्रीमती देवी दुर्गा अधिकारी, सरपंच पडिंगा पंचाएत के साथ ही आसपास के गांवों के ग्रामीण/पटेल आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान जरूरत मंदो को सामान वितरित किया गया।जिसमे मुख्यत सीन टैक्स,पतीला, कंबल,चटाई दुपट्टा,लूंगी,धोती, गमछा, पम्प मशीन, सोलर लाइट ,बच्चे के लिए स्टेशनरी का सामान, ट्रैकसूट, खेलकूद का सामान जैसे फुटबॉल,वालीबाल क्रिकेट बैट, टेनिस बॉल ,बैडमिंटन रैकेट, साईकल, टेनिस वाल,स्टेशनरी समान,जल भंडारण हेतु टैंक 500 लीटर कुल 95,673.98/- रूपये के समान वितरित किया गया।अन्त में उपरोक्त कार्यक्रम का अच्छे माहौल में समापन किया गया एवं इस सिविक एक्शन प्रोग्राम और चिकित्सा शिविर को लेकर आम जनता एवं ग्रामीण काफी खुश एवं उत्साहित दिखे।