पखांजुर। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आमतौर तौर पर पुलिस के बारे में आमजनता के बीच जिस तरह का पूर्वाग्रह होता है, वह किसी से अछूता नहीं है। खास तौर पर जब बात नक्सल प्रभावित क्षेत्र की हो तो आम जनता पुलिस से दूरी बना कर ही रखना चाहती है। पुलिस की इसी छवि को सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार छोटेबेटिया पुलिस द्वारा जनता के साथ आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए एक दिवसीय सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन हाईस्कूल मैदान में किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार का खेल जैसे गोला फेंक, मटका फोड़, रस्सी खींच, गोली चम्मच, मोमबत्ती खेल, जलेबी कूद, दौड़ 100 मीटर, कबड्डी, सुई धागा, लंगड़ी खेल, शंक बजाना एवं संगीत कुर्सी का आयोजन रखा गया था, इस दौरान सभी खेलो में प्रथम, द्वितीय, तृतीयहुए प्रतिभागियों को पुरूस्कारीत किया गया। एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा अभिव्यक्ति राय,तथा साइबर अपराध एवं यातायात नियमों का जागरूकता अभियान की जानकारी भी दी गई। इस सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में आसपास गाँव के बड़ी में बच्चे,महिलाएं बुजुर्ग एवं छोटेबेटिया थाना के समस्त स्टाप मौजूद थे।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By
lochan Gupta
