रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र कल यानी 5 फरवरी से शुरू होगा. छठवीं विधानसभा के पहला बजट सत्र हंगामेदार होने वालना है. यह सत्र 5 मार्च तक चलेगा. इस बार सीएम नहीं, बल्कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे. कल बजट सत्र से पहले वित्तमंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने साय सरकार के पहले बजट को ऐतिहासिक और छत्तीसगढ़ को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने वाला बजट बताया है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी बजट को लेकर कहा कि 9 तारीख़ का इंतज़ार कीजिए, छत्तीसगढ़ को जो कांग्रेस ने माफिया राज चलाकर दिवालियेपन के कगार पर धकेला था, उस चुनौतियों के बीच भी कल हमारी सरकार ऐतिहासिक बजट पेश करेगी. यह बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने वाला बजट होगा. उन्होंने पूर्व की भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो भ्रष्टाचार किया उससे छत्तीसगढ़ का खजाना खाली हो गया है. हम इन विकट परिस्थितियों के बीच गवर्नेंस स्थापित करके प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था को सुप्रबंधन की ओर ले जाएंगे. छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में विकास और सुशासन का मॉडल स्थापित होगा।
छत्तीसगढ़ की जनता मोदी के नेतृत्व पर फिर से लगाएगी मुहर
कांग्रेस चुनाव समिति के बैठक में प्रत्याशियों पर मुहर लगने को लेकर ओपी चौधरी ने कहा कि उनके बड़े-बड़े नेताओं को प्रत्याशी बनाने की कोशिश की जा रही लेकिन वो तैयार नहीं हो रहे. मोदी जी के प्रति लोगो का अगाध प्रेम है. उनके नेतृत्व पर छत्तीसगढ़ की जनता फिर से मुहर लगाएगी. बतौर वित्तमंत्री बजट पेश करने के सवाल पर वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि मेरे लिए यह बड़ी जि़म्मेदारी है मेरी पार्टी और मुख्यमंत्री ने जो विश्वास जताया है उसे मैं वित्तीय व्यवस्था और गवर्नेंस के माध्यम से आने वाले एक डेढ़ साल में बड़े सुधार के रूप में प्रस्तुत करूंगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय के रायगढ़ आने पर ओपी चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या फिर सोनिया को ले आए छत्तीसगढ़ की जनता मोदी जी को जनादेश देने के लिए पूरी तरह से मन बना चुकी है।
डिजिटलाइज होगी कार्यवाही- रमन सिंह
20 साल बाद वित्तमंत्री करेंगे बजट पेश, अब ‘ई-विधान’ पर मिलेगी जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा की सारी जानकारी अब मोबाइल ऐप पर होगी। इसके लिए ई-विधान नाम से ऐप तैयार किया जा रहा है। इसमें भाषण, बजट के आर्थिक सर्वेक्षण, अनुदान की मांगों कि जानकारी, विधेयक सहित अन्य जानकारी मिलेगी। इसके अलावा विधानसभा की वेबसाइट को 40 से ज्यादा कैटेगरी में अपडेट किया गया है। दरअसल, 5 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। यह एक मार्च तक चलेगा और 9 फरवरी को सरकार बजट पेश करेगी। खास बात यह है कि करीब 20 साल बाद वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे।
14 से 26 फरवरी तक अनुदान मांगों पर होगी चर्चा
मंत्री रहे शिव नेताम के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। शुक्रवार को वित्तमंत्री ओपी चौधरी साल 2024-25 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश करेंगे। 12 और 13 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी। 14 से 26 फरवरी तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी।
पहले दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की नागरिकों को लिए बेहतर काम करेगी। सभी वर्गों को सुविधाएं मिलेंगी। इस बजट से प्रदेश के विकास की गति और तेज होगी। तय शेड्यूल के मुताबिक, पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
राजिम मेले का नाम बदलेगा
विधानसभा के इस बजट सत्र में न्यायालय संशोधन विधेयक 2024, छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला संशोधन विधेयक 2024, छत्तीसगढ़ माल व सेवा कर संशोधन विधेयक 2024 लाया जाएगा। राजिम के पुन्नी मेले का नाम कांग्रेस सरकार ने दिया था, इसे बदल दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इसे कुंभ कल्प का नाम दिया जा सकता है।
सत्र के दौरान विधायकों के स्वास्थ की जांच होगी
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य भाग की ओर से विधानसभा कैंपस में सभी विधायकों के लिए 14, 15, 16 फरवरी को 3 दिनों का विशेष स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें विधायक अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे।
दूसरी बार वित्त मंत्री चौधरी पेश करेंगे बजट
छत्तीसगढ़ की पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के समय वित्त मंत्रालय राजपरिवार से राजनीति में आए कोरिया की राजा रामचंद्र सिंहदेव के पास था। उन्होंने बजट पेश किया था। इसके बाद करीब 20 साल बाद ऐसा मौका है, जब कोई अलग वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे।
सिंहदेव के बाद हमेशा प्रदेश में मुख्यमंत्रियों द्वारा बजट पेश करने की परंपरा रही। डॉक्टर रमन सिंह लगातार बजट पेश करते रहे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी वित्त मंत्रालय अपने पास रखा। मौजूद सरकार में वित्त मंत्रालय का जिम्मा ओपी चौधरी के पास है।