पंखाजूर/कांकेर। जिले के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष असीम राय की हत्या करने वाले शूटर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शूटर विकास तालूकदार हत्याकांड के बाद महाराष्ट्र के गढ़चिरौली भाग गया था। पुलिस ने उसे वहीं से पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, टीम विकास तालूकदार को लेकर कांकेर पहुंचेंगी। इसके बाद रविवार को इस मामले का खुलासा किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इस हत्याकांड में कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है।
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार
कांकेर पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा

By
lochan Gupta
