रायगढ़। एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक चालक को इस कदर ठोकर मारा कि वह बाइक से छिटककर खड़ी ट्रक से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना में जूट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम चिखली निवासी लोचन प्रसाद रात्रे पिता दादूराम रात्रे (२८ वर्ष) खेती-किसानी का काम करता था। ऐसे में रविवार को सुबह अपने ससुराल सरिया के पिहरा गांव गया हुआ था, जहां से शाम को वापस अपनी बाइक क्रमांक सीजी-१३ एपी२९४० से आ रहा था। इस दौरान शाम करीब ६.३० बजे चिखली के पास पहुंचा था कि चंद्रपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने इसे पिछे से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वह बाइक से छिटककर सामने में खड़ी ट्रक के बाडी से ऐसा टकराया कि उसके सिर में ट्रक का हूंक फंस गया, जिससे सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पिकअप चालक ने घटना होते देख उसी रफ्तार से भाग निकला। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना को देखते हुए तत्काल डायल ११२ को सूचना दिया और परिजनों को बताया, जिससे उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी पुसौर थाना भेजने की तैयारी चल रही है, ताकि दुर्घटनाकारित पिकअप चालक की पतासाजी हो सके।
पिकअप की ठोकर बाइक चालक की मौत
