रायगढ़। जिले में नए साल के जश्न को लेकर इस बार युवाओं में खासा उत्साह है। आज 2023 के अंतिम दिन रविवार को जहां शहर के आसपास स्थित पिकनिक स्पॉट पर लोगों का जमावड़ा रहा। वहीं शहर के कमला नेहरू पार्क सहित सभी पार्कों में सैर सपाटा करने लोगों की भीड़ रही। साथ ही नए साल की तैयारी को लेकर युवा दिन भर जुटे रहे। शाम होते ही गली मोहल्लों से लेकर शहर के बड़े-बड़े आलीशान होटलों में नए साल का जश्न शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। इस साल कोरोना काल के बाद ज्यादातर लोगों में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाने की तैयारी दो दिन पहले से शुरू हो गई है। बताया जाता है कि इस साल नए साल के जश्न को लेकर अलग-अलग तरह की तैयारी की गई है। शहर के ट्रिानिटी होटल सहित कई बड़े होटलों में हैप्पी न्यू ईयर का सेलिब्रेशन लोगों द्वारा करने की तैयारी वीकेंड के साथ ही शुरू हो गया था। वर्ष 2023 की विदाई और 2024 के स्वागत के लिए हर आयु वर्ग के लोग अपने-अपने तरह से जश्न मनाने में आज सुबह से ही जुटे रहे। शनिवार और रविवार को छुट्टी के दिन जहां शहर के आसपास के पिकनिक स्पॉट पर लोग मौज-मस्ती करने पहुंचे थे। वहीं शाम होते ही शहर के गली मोहल्लों से लेकर फार्म हाउस, होटलों में नए साल का जश्न शुरू हो गया। युवा जहां मोहल्लों चौक-चौराहों पर हैप्पी न्यू ईयर का जश्न मना रहे थे। वहीं कई लोग अपने परिवार के साथ न्यू ईयर की मस्ती में डूबे नजर आए। शहर के ट्रिानिटी होटल, अंश होटल, होटल श्रेष्ठा, होटल आऊटर में न्यू ईयर का जश्न मनाया गया। बताया जाता है कि लोगों ने जहां जमकर केक की खरीदारी की वहीं मिठाइयों के अलावा ड्राई फ्रुट की जमकर डिमांड रही। लोग अपने-अपने तरीके से न्यू ईयर के जश्न में देर रात तक डूबे रहे।
मितान होटल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन
शहर के बाहर के होटलों और ढाबों में भी खाने-पीने के शौकीनों का नजमा लग रहा। कोड़ातराई मार्ग पर स्थित होटल मितान में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खास तैयारी की गई थी। जहां बड़ी संख्या में शहर के लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। इसके अलावा मंदिरों में भी नववर्ष को लेकर खास तैयारी की गई थी। नव वर्ष के स्वागत के लिए विद्युत झालरों की रोशनी सहित दीपक भी जलाए गए थे। लोग अपने-अपने तरह से 2023 को विदाई देने और नए साल 2024 के स्वागत में देर रात जश्न में डूबे रहे।
पूजा-अर्चना से होना चाहिए नए वर्ष का आगाज
शहर के ट्रेवल्स संचालक दिनेश मेहर ने कहा कि नए साल में सर्वप्रथम हमें भगवान की पूजा से करनी चाहिए ताकि हमारा पूरा साल अच्छे से गुजरे, भगवान की कृपा हमेशा बनी रहे। एक दिन का जश्न मनाने की बजाए कुछ ऐसा प्लान करें जो आपको पूरे साल भर खुशी का एहसास कराता रहे और नया साल अच्छे से गुजरे। अगर आप चाहें तो अपनी पार्टी में मौजूद सभी लोगों के साथ साल भर के लिए कुछ योजनाएं बनाएं जिसमें मस्ती से लेकर घूमना-फिरना, समाजसेवा और कुछ नेक कार्य शामिल हो। हम सब को नए साल की शुरूआत अच्छे से करना चाहिए और खुशी-खुशी इस दिन जिसे भी मदद की जरूर हो उनकी मदद अवश्य करें। दिनेश मेहर ने यह भी कहा कि इस बार नए साल वे परिवार के साथ बाहर जाकर जश्न मनाना चाहता है ताकि नया साल कुछ नई यादों के साथ मनाया जाए। ताकि वो पल जीवन भर याद किया जा सके। हर बार आप अगर दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाते हैं इस बार अपने परिवार वालों के साथ प्लान बनाएं यह घर के सभी सदस्यों को रिफ्रेश करने का अच्छा तरीका होगा।
परिवार के साथ कराना चाहिए नए साल का स्वागत
शहर के युवा रंजीत ने कहा कि हमेशा देखा जाता है कि युवा वर्ग नए साल के जश्न में इतना मशगुल हो जाते हैं उनको जन्म देने वाले माता-पिता से कहीं दूर अपने दोस्त-यारों के साथ नव वर्ष मनाते हैं। जबकि माता भगवान का रूप होती है। नए साल की शुरूआत मै अपनी माता-पिता के आशीर्वाद लेकर करना चाहता हूं। साथ ही युवा पीढी को संदेश देते हुए नए साल की शुरूआत अपने माता-पिता व भगवान दर्शन कर मनाने की बात कही। रंजीत का यह भी कहना था कि आज के युवा नए साल के लिए चकाचौंध के साए में रहकर अपने परिवार को भुलने लगे हैं। ऐसे में परिवार के साथ मिलकर नए साल का स्वागत करने पर अपने साथ-साथ परिवार की भी खुशियां दोगुनी कर सकते हैं।
नए साल के स्वागत के जश्न में डूबा रहा शहर
गली मोहल्ले से लेकर आलीशान होटल में न्यू ईयर का जश्न
