रायगढ़। गुरुनानक सॉ मिल के संचालक सरदार मंजीत सिंघ मल्होत्रा का ह्रदय गति रुकने से आज अकस्मिक स्वर्गवास हो गया है। वे 75 वर्ष के थे। वे वरिंदर सिंघ (रिंकू) और गुरप्रीत सिंघ (अमन ) के पिता जी थे। उनकी अंतिम यात्रा कल मंगलवार को प्रात: 11.30 बजे सत्तीगुड़ी चौक साकेत होटल के पीछे निवास स्थान से कयाघाट मुक्ति धाम जायेगी।